पाकिस्तान में सड़क हादसे में 15 की मौत, 35 जख्मी

By भाषा | Updated: May 4, 2021 12:36 IST2021-05-04T12:36:56+5:302021-05-04T12:36:56+5:30

15 killed, 35 injured in road accident in Pakistan | पाकिस्तान में सड़क हादसे में 15 की मौत, 35 जख्मी

पाकिस्तान में सड़क हादसे में 15 की मौत, 35 जख्मी

इस्लामाबाद, चार मई पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस के एक खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक जख्मी हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा अटक जिले के हसन अब्दाल राजमार्ग पर हुआ है।

बस लाहौर से खैबर पख्तूनख्वा के मर्दान जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, बस का चालक अन्य कार से टक्कर को बचाने के चक्कर में गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा।

बचाव दलों ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से अधिक घायल हुए हैं।

विदेशी पाकिस्तानियों एवं मानव संसाधन विकास पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद जुल्फिकार अब्बास बुखारी ने घटना पर दुख जताया है और नागरिक प्रशासन को पीड़ितों की मदद करने की हिदायत दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 killed, 35 injured in road accident in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे