पेशावर में 15 किलोग्राम का बम निष्क्रिय किया गया : पुलिस

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:50 IST2021-08-14T20:50:46+5:302021-08-14T20:50:46+5:30

15 kg bomb defused in Peshawar: Police | पेशावर में 15 किलोग्राम का बम निष्क्रिय किया गया : पुलिस

पेशावर में 15 किलोग्राम का बम निष्क्रिय किया गया : पुलिस

पेशावर, 14 अगस्त पाकिस्तान में पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने देश के अशांत उत्तर पश्चिम कबायली इलाके में 15 किलोग्राम वजन वाले बम को निष्क्रिय कर संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम उरमुर बाला गांव में 132 किलोवोल्ट के बिजली के खंभे में लगाया गया था जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस बम में धमाका होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के महीने में किसी अनहोनी की संभावना को रोकने के लिए सूबाई राजधानी पेशावर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि इमाम बाड़ों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां पर मोहर्रम का मातम मनाया जाता है और जुलूस निकाला जाता है।

पुलिस के मुताबिक एक अलग घटना में अफगानिस्तान सीमा से लगते कबायली जिले खुर्रम में प्रतिद्वंद्वी समूह ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वे भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए बुजुर्गों की बैठक में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 kg bomb defused in Peshawar: Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे