अमेरिका में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 4, 2021 16:35 IST2021-03-04T16:35:06+5:302021-03-04T16:35:06+5:30

13 killed in horrific road accident in America | अमेरिका में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

अमेरिका में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

होल्टविले (कैलिफोर्निया), चार मार्च (एपी) अमेरिका में एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें प्रवासी शामिल थे ।

ये प्रवासी मैक्सिको के साथ सटी सीमा पर लगी बाड़ के एक हिस्से को तस्करों द्वारा काटकर बनाए गए रास्ते से कैलिफोर्निया में घुसे थे । आव्रजन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बॉर्डर पेट्रोल के एल सेंट्रो सेक्टर के प्रमुख ग्रेगरी बोविनो ने कहा कि निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे से लिए गए वीडियो में मंगलवार तड़के फोर्ड एक्सपीडिशन और शेवरले सबअर्बन कार दिखी हैं। वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि यह जांच का हिस्सा है।

सबअर्बन कार में 19 लोग सवार थे, जिसमें अमेरिका में प्रवेश करने के बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। सभी लोग उसमें से उतर गए और उन्हें बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों ने हिरासत में ले लिया।

कुछ ही देर बाद 25 लोगों से भरी एक एक्सपीडिशन कार आती दिखी, जिसे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में से 10 की पहचान मैक्सिकन नागरिकों के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 killed in horrific road accident in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे