जोमैटो का डिलिवरी बॉय पैकेट खोल खा रहा था खाना, वायरल वीडियो में देखें, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं झूठा
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 11, 2018 13:50 IST2018-12-11T13:50:01+5:302018-12-11T13:50:01+5:30
वीडियो के वायरल होने के बाद फूड डिलिवरी कंपनी ज़ोमैटो ने इसे एक असमान्या घटना बताया है। ज़ोमैटो ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, हम फूड टेम्परिंग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जोमैटो का डिलिवरी बॉय पैकेट खोल खा रहा था खाना, वायरल वीडियो में देखें, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं झूठा
फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो के एक सर्विस ब्वॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सर्विस ब्वॉय खाने को डिलिवरी करने की बजाय उसे खाते हुए दिख रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ज़ोमैटो का सर्विस ब्वॉय किसी एक जगह पर अपनी स्कूटी खड़ी करके पैक किया हुआ खाना खा रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो ने इसे एक असमान्या घटना बताया है। ज़ोमैटो ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, हम फूड टेम्परिंग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग लिखकर इस बात की जानाकारी दी है कि वीडियो से संबंधित शख्स को हटा दिया गया है। गोयल ने ब्लॉग में लिखा, 'हमने उस व्यक्ति से लंबी बातचीत की और उसे अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया।' उन्होंने कहा किज़ोमैटो की नीति है कि खाने के पैकेट से छेड़छाड़ की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
We take food tampering very seriously.
— Zomato (@Zomato) December 10, 2018
For more details: https://t.co/hBApiTzmcI
What is this @Zomato I just placed an order, should I cancel it? pic.twitter.com/L6izWHajpO
ज़ोमैटो ने इस बात का भी आश्वासन दिलाया है कि कंपनी आगे से फूड की पैकेजिंग करेगी ताकि इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके। ये वीडियो मदूरई की है। आप भी देखें वायरल वीडियो
ज़ोमैटो के मुताबिक, ज़ोमैटो के टी-शर्ट में एक डिलीवरी एग्जिक्युटिव के पास ज़ोमैटो का डिलीवरी बैग है। वह स्कूटी पर बैठक पैकेट खोलकर खाना खा रहा है और उसे दोबारा बंद कर डिलीवरी बैग में रख रहा है। इस वीडियो को देखकर ये साफ पता चलता है कि ज़ोमैटो के तरफ से भेजा गया खाना कस्टमर तक झूठा पहुंचा है।