'गौरव वल्लभ ने अकेले चुनाव संभाला, कांग्रेस के ज्यादातर नेता तो सो रहे थे', सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता बने हीरो

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 24, 2019 15:00 IST2019-10-24T15:00:13+5:302019-10-24T15:00:13+5:30

हरियाणा में सभी 90 सीटों के रूझान आ चुके हैं और किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। यहां सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है।

youtuber dhruv rathee comment on haryana election and congress gourav vallabh | 'गौरव वल्लभ ने अकेले चुनाव संभाला, कांग्रेस के ज्यादातर नेता तो सो रहे थे', सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता बने हीरो

'गौरव वल्लभ ने अकेले चुनाव संभाला, कांग्रेस के ज्यादातर नेता तो सो रहे थे', सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता बने हीरो

Highlightsहरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को रुझान को देखते हुए यूट्यूबर ध्रुव राठी ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज भी किया और तारीफ भी। तंज इसलिए क्योंकि ध्रुव राठी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस के ज्यादातर नेता सो रहे थे। तारीफ इसलिए क्योंकि ध्रुव राठी ने कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ की तारीफ भी की है। ध्रुव राठी ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं में एक गौरव वल्लभ ही ऐसे थे, जिन्होंने अकेले चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला। ध्रुव राठी ने यह भी कहा कि हरियाणा रुझान में जो भी सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं, उसका पूरा-पूरा क्रेडिट गौरव वल्लभ को जाता है। 

ध्रुव राठी ने अपने इस ट्वीट के साथ  कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ की एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें वह चुनाव से संंबंधित डिबेट में बोल रहे हैं। 

वहीं एक दूसरे ट्वीट में ध्रुव राठी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, हरियाणवियों ने बीजेपी को जोरदार झटका दिया है। वो भी तब राज्य की हर चीज पर बीजेपी सरकार का कब्जा था। लेकिन फिर बेरोजगारी का मुद्दा लोगों के लिए मायने रखती है। 

ध्रुव राठी ही नहीं बल्कि ट्विटर के और भी कई यूजर गौरव वल्लभ की तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें कि हरियाणा में सभी 90 सीटों के रूझान आ चुके हैं और किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। यहां सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है।

हरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। हरियाणा में एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। यहां पर त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल थे। 

Web Title: youtuber dhruv rathee comment on haryana election and congress gourav vallabh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे