वीडियो: जब रामदेव बाबा ने बीजेपी के लिए बोला था झूठ, मोदी सरकार में 35रु लीटर मिलेगा पेट्रोल!

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 22, 2018 06:41 IST2018-08-22T06:41:24+5:302018-08-22T06:41:24+5:30

योगगुरु बाबा रामदेव ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘बजट संवाद’ में हाल ही में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि  पेट्रोल-डीजल की कीमत देश में अब भी उतने ही हैंं

Yog Guru ramdev baba aap ki adalat says modi govt provide 35rs petrol viral video | वीडियो: जब रामदेव बाबा ने बीजेपी के लिए बोला था झूठ, मोदी सरकार में 35रु लीटर मिलेगा पेट्रोल!

वीडियो: जब रामदेव बाबा ने बीजेपी के लिए बोला था झूठ, मोदी सरकार में 35रु लीटर मिलेगा पेट्रोल!

नई दिल्ली, 22 अगस्त: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक 21 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.63 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 85.05 रुपये प्रति लीटर थी। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर योगगुरु बाबा रामदेव का वह बयान याद आ रहा है, जिसमें उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी और नरेन्द्र मोदी का प्रचार करने के लिए कहा था कि मोदी सरकार में पेट्रोल पूरे देश में 35रुपए मिलेगा। 

रामदेव बाबा ये यह बात रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में कहा था। उन्होंने स्टूडियों में बैठे जनता से पूछा था, आप ही लोग बताइए, आपको 75-80 रुपए का पेट्रोल चाहिए या फिर 35 रुपए का। तो आपको बीजेपी 35 रुपए का पेट्रोल दिलाएगी, उसको वोट दोगे या फिर 75-80 वालों को। उन्होंने वहां गैस सिलेंडर को लेकर भी झूठी बातें कही थी। बता दें कि बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हुए हैं। 

हालांकि योगगुरु बाबा रामदेव ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘बजट संवाद’ में हाल ही में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि  पेट्रोल-डीजल की कीमत देश में अब भी उतने ही हैंं। क्या किया जाए मोदी को भी सरकार चलानी है, सबसे अधिक टैक्स डीजल-पेट्रोल से आता है। रामदेव बाबा ने कहा सरकार चाहे तो आज भी 35-40 रुपये पेट्रोल-डीजल मिल सकता है। लेकिन सरकारी खजाना न खाली हो जाए इसका मोदी सरकार को डर लगा रहता है। अगर डीजल-पेट्रोल से टैक्स हटा दें तो पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। गौरतलब है कि यूपीए के कार्यकाल में रामदेव ने दावा किया था कि सरकार अगर चाहे तो पेट्रोल और डीजल 35 रुपये प्रति लीटर मिल सकता है।  

Web Title: Yog Guru ramdev baba aap ki adalat says modi govt provide 35rs petrol viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे