लाइव न्यूज़ :

World Environment Day 2023: 20 राज्य और 230 जिलों में 2.4 करोड़ पेड़ लगाए, हरियाली क्रांति अभियान ने रचा इतिहास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 05, 2023 1:40 PM

World Environment Day 2023: देश के 20 राज्यों के अंतर्गत आने वाले 230 जिलों में अब तक 2 करोड़ 40 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं, जिनमें से सवा करोड़ पीपल के पेड़ हैं। इनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए देशव्यापी हरियाली क्रांति अभियान चलाया है।गुरुग्राम में सबसे बड़ी पीपल और बर्गद पेड़ों की नर्सरी है, जो सेक्टर 80 में  है। पर्यावरण संवर्धन के लिए देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

World Environment Day 2023: आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस कड़ी में एक कहानी है गिव मी ट्रीज ट्रस्‍ट की। यह एक गैर सरकारी संगठन है । गैर सरकारी संगठन ने पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए देशव्यापी हरियाली क्रांति अभियान चलाया है।

 

43 साल पूर्व देश के मशहूर पर्यावरण कर्मी पीपल बाबा ने इसे गिव मी ट्रीज क्‍लब के रूप मे स्थापित किया था। इस एनजीओ के माध्यम से देश के 20 राज्यों के अंतर्गत आने वाले 230 जिलों में अब तक 2 करोड़ 40 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं, जिनमें से सवा करोड़ पीपल के पेड़ हैं। इनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं।

गुरुग्राम में सबसे बड़ी पीपल और बर्गद पेड़ों की नर्सरी है, जो सेक्टर 80 में  है। डासना जेल, तिहाड़, और गुड़गाव जेल में 2014 से जितने भी हरियाली के कार्यक्रम हुए हैं, उनमें GMTT अहम भागीदार रहा है। ट्रस्‍ट के संस्थापक पीपल बाबा कहते हैं कि पर्यावरण संवर्धन के लिए देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

जैसे लोग डॉक्‍टर, इंजीनियर शिक्षक बनते हैं, वैसे देश में ट्री प्लांटर भी बनाए जाएं। इसके लिए अहम प्रशिक्षण की जरूरत है, इसीलिए गिव मी ट्रीज ट्रस्‍ट ने नेचर एजुकेशन के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया है। अजीत- पौधरोपण, इश्तियाक- बायोडायवर्सिटी , चौहान-पानी और मिट्टी , विनीत- जनरल सेशन और  जगदीप -कम्पोस्ट के सेशन लेते हैं।

काम करने के बाद पक्षी मधुमक्खी, तितली की तादाद बढ़ी है। बायो डायवर्सिटी की जानकारी बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फरीदाबाद के सेक्टर 26 में मुख्य पार्क में हरियाली बढ़ाने का कार्य किया गया है और अलग- अलग सेक्टर में नीम के पेड़ लगाए गए हैं। 

ट्रस्‍ट ने एनसीआर के 99 जगहों पर हरियाली क्रांति अभियान के तहत अब तक 100 किलोमीटर के रेडियस में 40 लाख पौधे लगाए हैं।  इसमें से दिल्ली में 14 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए है। इसमें नोएडा अथॉरिटी, मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी, ग्रेटर नॉएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत एक बड़ा हिस्सा है।

गौतम बुद्ध नगर में शादी की सालगिरह,  जन्मदिवस पर लोग पेड़ लगाने आते हैं। कुछ अपने घर पर ही नर्सरी तैयार करते हैं। हरित उपवन सोरखा के 15 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में में 70000 पेड़, जबकि हरित उपवन पर्थला में 2 एकड़ की जमीन में 4,000 पौधा लगे हैं। नोएडा ऑथरिटी नें हिंडन नदी के किनारे 12 एकड़ जमीन दी है, जिसमें 50,000 पेड़ लग रहे हैं। 

ट्रस्‍ट के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हरियाली के विकास के लिए 1982 से कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में - गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा में बृहद हरित पट्टियां बनाई जा रही हैं। GMTT ने हरियाली शिक्षा के लिए बाकायदा एक ईको क्लब का गठन किया है, जिसमे ट्रेंड टीचर को लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

वे लोगों को नेचर वाक के लिए पर्यावरण केंद्रों पर आमंत्रित करते हैं। एनवॉयरनमेंट एजुकेशन के तहत जैव विविधता (कितने मधुमक्खी आईं, कितनी तितलियाँ आईं, फल फूल नेक्टर पालन , नर्सरी बनाना, कम्पोस्ट तैयार करना आदि बताया जाता है। अगर आपके स्कूल  पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियाली शिक्षा  कार्यक्रम चलाना है तो आप टीम से संपर्क कर सकते हैं।

इसके ट्रेंड टीचर वहां जाकर निःशुल्क हरियाली शिक्षा के सत्र आयोजित करेंगे। कोरोना काल में बेसहारा हुई महिलाओं को रोजगार देने के लिए मेरठ में ट्रस्‍ट ने वर्मा कंपोस्ट का बड़ा केन्द्र खोला था। इससे हजारों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। शुरुआत में मेरठ जिलें के उल्दयपुर गांव , मोदीपुरम एरिया में 12 ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई।

एक साल तक ट्रेनिंग दी। फिर इन महिलाओं ने  एक स्वचालित संस्था बना ली। इसमें ढेर सारी महिलाओं को रोजगार मिलता है।  GMTT इनके द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट को खरीदती है। इस प्रकार महिलाओं के आय में वृद्धि का एक अच्छा अवसर विकसित किया गया है।

टॅग्स :विश्व पर्यावरण दिवस 2020गुरुग्रामहरियाणाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

क्राइम अलर्टGhaziabad Husband-Wife Case: 28 वर्षीय पत्नी प्रिया की गला दबाकर हत्या, 30 साल के पति श्याम गोस्वामी ने खुद फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी से पहले कई तस्वीरें खींची और रिश्तेदारों को भेजा

क्राइम अलर्टHaryana Nuh Bus Fire: देर रात चलती बस में आग, 9 लोग जिंदा जले, 20 घायल, 60 लोग सवार, मथुरा-वृंदावन से लौटकर होशियारपुर और लुधियाना जा रहे...

क्राइम अलर्टAgra Crime News: अस्पताल में इंटर्नशिप करती थी 22 वर्षीय सेजल, शाम 7 बजे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई, कोई सुसाइड नोट नहीं, आखिर क्या है इसके पीछे राज

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेViral Video: सड़क पर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए नाच रहे पुलिसकर्मी की वीडियो वायरल, लोग भड़के, देखिए

ज़रा हटकेWatch: बेजुबान पर अत्याचार की हदें पार; बुजुर्ग ने बेरहमी से पिल्लों की गर्दन मरोड़ी, वीडियो वायरल

ज़रा हटकेviral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

ज़रा हटकेUP Viral Video: नशे में धुत्त शख्स ने लड़की से की छेड़छाड़, राह चलते पीछे से दबोचा; सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना

ज़रा हटकेफिटनेस फ्रीक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें, आए गंदे कमेंट, फिर दिया करारा जवाब, जानें