मुंबई : सोशल मीडिया आज के दौर में हर किसी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है । कभी सोशल मीडिया पर हम अपने विचार रखते है , तो कभी कुछ सीरियस बात चल रही होती है और कभी फनी वीडियोज भी देखने को मिलते है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें कुछ महिलाएं फुल पार्टी मूड में नजर आ रही है । उनकी पार्टी की तैयारी देखकर लोग हैरान भी है और खूब मजे भी ले रहे हैं ।
दरअसल हम सभी जानते है कि देश में ऐसे माहौल है कि राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है । लगभग सभी चाजों पर पाबंदियां लगी हुई है और लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है । ऐसे में लोग अपना समय बिताने और बिताए हुए मजेदार पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते है । अब एक ऐसी ही वीडियो सामने आ रही है , जिसमें कुछ महिलाएं दारू पार्टी करती नजर आ रही है । वीडियो में कुछ महिलाएं टेबल के चारों तरफ बैठी है औऱ टेबल पर खाने की कई चीजें और दारू की बोतल रखी हुई है । महिलाएं पार्टी का जमकर मजा उठा रही है । पार्टी में बैकग्राउंड में क्या लेके आया था और क्या लेके जाएगा सॉन्ग चल रहा है ।