गोरखपुरःगोरखपुर रेलवे स्टेशन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो सबका दिल जीत रही है। इस तस्वीर के साथ की कहानी भी दिलचस्प है जिसे रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर खाते से साझा किया है। दरअसल एक महिला को ट्रेन में सफर के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुआ जिसके बाद रेलवे सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टरों की मदद से उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
ये घटना गोरखपुर रेलवे स्टेशन की है। रेल मंत्रालय ने रविवार को बताया कि गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद महिला आरपीएफ सिपाहियों व डॉक्टर की देख-रेख में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
मंत्रालय ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, मानवीय संवेदना के साथ-साथ कर्तव्यपरायणता का अनूठा उदाहरण! गोरखपुर स्टेशन पर 15204 ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल की महिला सिपाहियों और डॉक्टर की देख-रेख में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
तस्वीर सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स रेलवे सुरक्षा बलों की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हमारा भारतीय रेलवे भारतीयों का बैक बोन है। हम नारी शक्ति और सौंदर्य ममता का मिशाल कायम कर सकते हैं और इसका उदाहरण आपके सामने है, हमें गर्व है आप सभी पर।
एक अन्य ने लिखा, देश की सेवा के साथ-साथ सभी यात्रा करने वाले यात्रियों के प्रति आरपीएफ का समर्पण है। हमारी रेलवे न केवल अच्छी सेवा के मामले में बल्कि मानवता के अच्छे उदाहरण के मामले में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।माननीय रेल मंत्री जी को शत शत नमन।