कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कई कंपनियों के कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा मिली हुई है। जहां कुछ कर्मचारी इस सुविधा से खुश हैं तो वहीं कुछ के लिए परिवार के बीच काम करना कठिन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जहां घर से काम कर रहे पति को मीटिंग के दौरान पत्नी ने आकर डिस्टर्ब कर दिया।
दरअसल, पति अपने ऑफिस साथियों संग ऑनलाइन मीटिंग कर रहा था। इसी बीच पत्नी ने आकर उसे किस करने की कोशिश की। आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। ट्वीटर पर शेयर होते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पत्नी की हरकत देख शख्स पीछे हटता है और कहता है, 'मैं ऑन एयर हूं। यह क्या बकवास है।'
इसके बाद पत्नी अपने पति के चेहरे को देखकर हंसने लगती है। पति फिर मीटिंग दोबारा शुरू कर देता है। फैंस इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वर्क फ्रॉम होम के खतरे।' हालांकि, यह वीडियो थोड़ा सा पुराना है। इस वीडियो को उन्होंने 13 फरवरी को अकाउंट पर शेयर किया था। लेकिन अब यह तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रही है।