ठळक मुद्देVIDEO: महिला ने कर दी टोलकर्मी की पिटाई, थप्पड़ों से बुरी तरह मारा, वीडियो वायरल
Woman Beat Toll Worker in Hapur: सोशल मीडिया पर टोल प्लाजा पर लड़ाई के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, मगर इस बार कुछ उल्टा हुआ है एक महिला ने टोलकर्मी की जमकर पिटाई की है। टोल प्लाजा के बूथ में लगे सीसीटीवी की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। घटना हापुर के छिजरासी टोल प्लाजा की बताई जा रही है। वीडियो में साफ नजर आता है की टोलकर्मी किसी से बात कर रहा होता है और अचानक पीछे से महिला आकर उसपर थप्पड़ों की बरसात कर देती है, 45 सेकंड का ये वायरल वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।