एक करोड़ से ज्यादा में बिकी शराब की एक बोतल, 250 साल पुरानी होने का किया जा रहा है दावा

By वैशाली कुमारी | Updated: July 20, 2021 20:03 IST2021-07-20T20:03:07+5:302021-07-20T20:03:07+5:30

यह व्हिस्की 250 साल पुरानी है, जिसे उसकी मूल कीमत से छह गुना ज़्यादा पर नीलाम हुई। 

When a bottle of liquor was sold for 1 crore, know the whole matter | एक करोड़ से ज्यादा में बिकी शराब की एक बोतल, 250 साल पुरानी होने का किया जा रहा है दावा

व्हिस्की की एक बोतल के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि चुकाई है। 

Highlightsव्हिस्की की एक बोतल के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि चुकाई गई है। यह व्हिस्की 250 साल पुरानी है और मूल कीमत से कई गुना ज्यादा पर नीलाम हुई है। जानकारों ने बोतल की कीमत 20,000 से 40,000 डॉलर के बीच लगाई थी।

महंगी शराब कितनी महंगी हो सकती है। यह सवाल शराब के शौकीन ही बता सकते हैं। हालांकि यह कहा जाता है कि शराब जितनी पुरानी होती है, उसकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है। शायद यही कारण है कि व्हिस्की की एक बोतल के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि चुकाई है। 

यह व्हिस्की 250 साल पुरानी है और मूल कीमत से कई गुना ज्यादा पर नीलाम हुई है। 19वीं सदी की यह बोतल अब 1,37,000 डॉलर (1.02 करोड़ रुपये) में नीलाम की गई है।  इसे जॉर्जिया के लैग्रेंज में स्थित एक जनरल स्टोर में बोतलबंद किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओल्ड इंगलेड्यू व्हिस्की को 1860 के दशक में बोतलबंद किया गया था, लेकिन बोतल में रखी शराब उससे भी ज्यादा पुरानी है। बताया जा रहा है कि यह बोतल में बंद यह व्हिस्की करीब और एक सदी पुरानी है। इस व्हिस्की को मशहूर फाइनेंसर जेपी मॉर्गन ने तैयार किया था। व्हिस्की की बोतल पर एक लेबल होता है जो कहता है कि यह बोर्बोन में 1865 से पहले जेपी मॉर्गन के तहखाने में बनाया गया था। मॉर्गन की मृत्यु के बाद इसे उनकी संपत्ति से प्राप्त किया गया। 

व्हिस्की की नीलामी के बाद कुछ जानकारों का कहना है कि मॉर्गन ने 1900 के आसपास बोतल खुद खरीदी थी। बाद में उन्होंने इसे अपने बेटे को दे दिया। जिसने 1942 और 1944 के बीच इसे दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर जेम्स बायर्न्स को दे दिया। 

जानकारों ने बोतल की कीमत 20,000 से 40,000 डॉलर के बीच लगाई थी। हालांकि इसे मिडटाउन मैनहट्टन ने एक संग्रहालय और शोध संस्थान मॉर्गन लाइब्रेरी को 137,500 डॉलर में बेच दिया। हालांकि, एक सदी से भी ज्यादा पुरानी व्हिस्की को लेकर आशंकाएं हैं कि अब यह पीने योग्य है या नहीं, क्योंकि एक बार व्हिस्की की बोतल खोलने पर यह करीब 10 साल तक खराब नहीं होती है, लेकिन यह शराब काफी पुरानी हो सकती है।

Web Title: When a bottle of liquor was sold for 1 crore, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे