असम के मोरीगांव जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के सोनाकुची जंगल में एक हाथी का बच्चा दो बड़ी चट्टानों के बीच फंस जाता है। लोगों ने हाथी के बच्चे को फंसा देखकर वन अधिकारियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपेरेशन चलाकर बच्चे को बचाया लेकिन आफत तब खड़ी हो गई जब वहां हाथी के बच्चे की मां पहुंच गई और उसने वहां जमकर उत्पात मचाया।
समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी इस वीडियो में देख जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा दो बड़ी चट्टानों के बीच फंस जाता है। जिसे देखकर वहां के स्थानीय लोग और वन अधिकारियों के साथ मिलकर चट्टानों पर चढ़कर रस्सी की मदद से उसे बचाने की कोशिश करते हैं।
जानें पूरा मामला
हालांकि वे लोग हाथी के बच्चे को थोड़ी देर में निकाल लेते हैं। आफत तो तब खड़ी हो गई जब हाथी के बच्चे की मां का आई। इसके बाद उसने वहां पर मौजूद सभी लोगों को खदेड़ दिया था। जंगल में हाथी के बच्चे को बचाने के लिए लगभग 20-25 लोग आए थे। लेकिन हाथी के बच्चे की मां ने सभी लोगों को दौड़ा दिया। हालांकि लोग जंगल से निकलने में कामयाब तो होते है लेकिन इस भगादौड़ी में एक व्यक्ति को चोट लग जाती है। हालांकि ट्विटर पर लोगों ने इस बचाव अभियान की तारीफ की है।
यहां देखें वीडियो