पुणेः नवजात बच्चे के जन्म का जश्न मनाने के लिए महाराष्ट्र में पुणे के शेलगांव परिवार ने अपनी बेटी को हेलिकॉप्टर से घर लाकर शानदार जश्न मनाया। इच्छा और जुनून के लिए लोग क्या से क्या नहीं करते हैं। पूरे गांव में अलग ही माहौल है।
नवजात बच्ची के पिता विशाल जरेकर ने कहा कि हमारे पूरे परिवार में कोई बेटी नहीं थी। इसलिए अपनी बेटी की घर वापसी को खास बनाने के लिए हमने 1 लाख रुपये की एक हेलिकॉप्टर की। बेटी से बड़ा कुछ नहीं होता है। नवरात्र के दिन में लक्ष्मी का आगमन हुआ है।
माता-पिता हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश करते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भव्य घर वापसी है! परिवार अपनी नवजात बच्ची को हेलिकॉप्टर से लाया। गांव के लोग परिवार की तारीफ कर रहे हैं। खुशी में शिरकत कर रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि बाप हो तो ऐसा। बेटी की स्वागत शानदार तरीके से की।