मुंबई : उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । वह अपने फ्लोअर्स के साथ तरह-तरह के मजेदार और प्रेरक पोस्ट शेयर करते रहते हैं । अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है । ये वीडियो है ही इतना शानदार कि आप भी इसे देखकर खुश हो जाएंगे ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे समुंद्र के किनारे दो टायर को एक छेद में डाल रहे हैं । उस छेद से अचानक दोनों टायर बहुत दूर तक उछलने लगता है । देखने में ये इतना डरावना होता है कि हरकोई देख कर हैरान हो जा रहा है । इन बच्चों की खुराफात के आगे दुनिया भी हैरान है । इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है । शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- टायर को कैसे विस्फोट करें ।
वायरल हो रहा ये वीडियो महज 12 सेकंड का है । इस वीडियो को अबतक 30 हजार से ज़्यादा लोगों ने देखा है । वहीं इस वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं । एक यूज़र ने कहा- ऐसे बच्चे दिमाग के बहुत तेज होते हैं । वहीं इस वीडियो पर दूसरे यूजर ने कमेंट करके कहा है कि ये वाकई में डरावना दृश्य है ।