ठळक मुद्देVIDEO: कार के बोनट में जहरीला कोबरा सांप, मची चीख-पुकार, देखें वायरल वीडियो
Snake in Car Bonnet: सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर सांप गलती से सामने आ जाए तो फिर जान बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही मामला भोपाल से आया है, जहां एक कार के बोनट में जहरीला कोबरा घुस जाता है और वहां इसे देख चीख-पुकार मच जाती है। कार एक IAS अधिकारी की बताई जा रही है, करीब 3 घंटे बाद SDRF की टीम ने किया रेसक्यू जारी किया और कार के बोनट से सांप को बाहर निकाला जिसे देखकर लोग चिल्लाने लगे।