लाइव न्यूज़ :

Watch: घर पर सामान डिलीवर करने आया था शख्स, पिटबुल कुत्तों ने किया जानलेना हमला; खौफनाक वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: July 17, 2024 11:24 IST

Pit Bull Attack Video: पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सलमान ने दरवाजा खटखटाया, दो काले पिटबुल कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया, उनके पूरे शरीर पर काट लिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Open in App

Pit Bull Attack Video: सोसल मीडिया पर आए दिन कुत्तों के हमले के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। सरकार व प्रशासन के द्वारा लगाए गए नियमों के बावजूद देश में पालतू कुत्तों के अभिभावक अपने जानवरों के प्रति संवेदनशील नहीं है जिसके कारण आए दिन कई हादसे हो रहे हैं। हाल ही में एक पिटबुल के हमले का रौंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अनुपम नगर का है। जहां एक डिलीवरी मैन एक डॉक्टर के घर गया तो उस पर दो पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया। खुंखार पिटबुल ने शख्स को घेर लिया और उसे लहु-लूहान कर दिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार 12 जुलाई को दोपहर 1 बजे की है। रायपुर के बोरिया मोतीनगर निवासी शाहिद खान के बेटे सलमान खान डॉ. अक्षत राव के घर पीवीसी पैनल पहुंचाने गए थे। जैसे ही वह डॉ. राव के घर के पास पहुंचे, दो पिटबुल कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सलमान ने दरवाजा खटखटाया, दो काले पिटबुल कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया, उनके पूरे शरीर को काट लिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सलमान ने शनिवार को पुलिस को घटना की सूचना दी। शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

घटना के वीडियो में सलमान को पिटबुल कुत्तों ने काट लिया और दर्द से कराहते हुए घर से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोई भी उन्हें बचाने नहीं आता है। कुछ देर बाद वह किसी तरह घर से बाहर निकलता है और खुद को बचाने के लिए खड़ी कार पर चढ़ जाता है। कुत्तों के सलमान को छोड़ने के बाद एक व्यक्ति उसे पानी की बोतल देता हुआ दिखाई देता है।

रिपोर्ट के अनुसार, कुत्तों के हमले के बाद डॉ. राव के पड़ोसी सलमान को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घटना के बाद स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कहा कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो शायद वह बच नहीं पाता।

उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद डॉ. राव ने उन्हें बिना बुलाए घर में घुसने के लिए दोषी ठहराया और कहा कि उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था। सलमान ने कहा कि डॉ. राव ने उन्हें कुत्तों के बारे में पहले से आगाह नहीं किया था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, डॉ. राव के पालतू पिटबुल ने अब तक कुल पांच लोगों पर हमला किया है। पड़ोसी भी डरे हुए रहते हैं और सड़क पर बाहर नहीं निकल पाते क्योंकि डॉ. राव के घर के दरवाजे अक्सर खुले रहते हैं, जिससे कुत्ते खुलेआम घूमते रहते हैं।

कुत्तों को पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम

फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम सोमवार सुबह डॉ. अक्षत राव के अनुपम नगर स्थित घर पिटबुल को पकड़ने पहुंची। नगर निगम की टीम ने घर के बाहर से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जबकि पिटबुल की भौंकने की आवाज सुनाई दे रही थी। टीम को बिना कोई कार्रवाई किए लौटना पड़ा।

नगर निगम की टीम ने कुत्तों को हिरासत में लेकर उनकी उम्र और नस्ल की जांच करने की योजना बनाई। हालांकि, टीम घर में घुस नहीं सकी, क्योंकि घर में तीन पिटबुल हैं और दरवाजा हमेशा बंद रहता है। दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा तो है, लेकिन डोरबेल नहीं है।

कुत्तों के हमले से होने वाली मौतों के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इस साल मार्च में पिटबुल, रॉटवीलर, टेरियर, मॉस्को गार्ड डॉग और बैंडोग समेत 24 नस्लों के कुत्तों के आयात, प्रजनन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।

टॅग्स :RaipurChhattisgarhवायरल वीडियोसोशल मीडियाsocial media
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो