Watch: कार चालक की करतूत, सड़क पर सो रहे कुत्ते पर चढ़ाई गाड़ी; जानवर को कुचलकर आरोपी फरार

By अंजली चौहान | Updated: May 21, 2024 14:42 IST2024-05-21T14:39:39+5:302024-05-21T14:42:11+5:30

Viral Video:गाजियाबाद में एक व्यक्ति द्वारा अपनी कार के नीचे शांति से सो रहे कुत्ते को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Watch Man Crushing Stray Dog Under His Car In Ghaziabad video viral | Watch: कार चालक की करतूत, सड़क पर सो रहे कुत्ते पर चढ़ाई गाड़ी; जानवर को कुचलकर आरोपी फरार

Watch: कार चालक की करतूत, सड़क पर सो रहे कुत्ते पर चढ़ाई गाड़ी; जानवर को कुचलकर आरोपी फरार

Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स ने जानबूझकर सड़क पर सो रहे कुत्ते के ऊपर कार चढ़ा दी। शख्स की क्रूरता पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स उस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने शख्स की इस हरकत के लिए उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई है। 

भयावह घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की कार को सड़क के कोने पर मुड़ते और बिजली के खंभे के बगल में सो रहे कुत्ते को कुचलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आगे कुत्ते को दर्द से कांपते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कुत्ता जीवित बचा या नहीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर कुत्ते की सेहत की परवाह किए बिना मौके से भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में ये सारी घटना कैद हो गई और एकाएक लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। 

घटना का वीडियो भले ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है लेकिन इस घटना में अभी तक किसी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि इस जिले से इतनी भयावह घटना सामने आई है. इससे पहले अक्टूबर 2023 में साहिबाबाद इलाके में एम4यू सिनेमा के पास चुपचाप बैठे एक कुत्ते को एक कार ने कुचल दिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में देखा गया कि कार न सिर्फ एक बार बल्कि रिवर्स लेते हुए दो बार कुत्ते के ऊपर से गुजरी।

इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह थी कि घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने कुत्ते की मदद के लिए आगे आने या गाड़ी चला रहे व्यक्ति का सामना करने की हिम्मत नहीं की।

जुलाई 2023 में दिल्ली में फिर ऐसी ही घटना घटी। विकासपुरी इलाके में एक कुत्ते को गाड़ी ने कुचल दिया। घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कार मालिक ने जानबूझकर कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और कुत्ते के हटने का भी इंतजार नहीं किया।

Web Title: Watch Man Crushing Stray Dog Under His Car In Ghaziabad video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे