ठळक मुद्देVIDEO: बिरयानी में निकली छिपकली, हैदराबाद के होटल की घटना, देखें वीडियो
हैदराबाद के एक होटल में खाना खाने गए शख्स ने जब बिरयानी का आर्डर दिया। इसके बाद जब शख्स और उसके परिवार ने बिरयानी खानी शुरू की तो उसमें छिपकली निकली। इसके बाद शख्स ने होटल के मैनेजर से इसकी शिकायत की मगर मैनेजर ने इसका सही जवाब नहीं दिया। नाराज शख्स ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर होटल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके अलावा भी शख्स ने इब्राहिमपटनम नगर निगम और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है।