ठळक मुद्देWatch Boy Climbed on bamboo and showed his tricks, watch viral video
Viral Video: सोशल मीडिया पर हैरान परेशान करने वाले कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक शख्स बांस के डंडे पर चढ़ जाता है और पेट के बल लेट कर पंखे की तरफ घूमने लगता है। यूजर्स इसे गर्मी भागने का देसी जुगाड़ भी बता रहे हैं, हैरानी इस बात की है की शख्स इतनी तेजी से गोल-गोल घूमता है की देखने वालों का सर चकरा जाएगा। विडियो पोस्ट करने वाले ने कैप्शन में लिखा हुआ है, 'कुछ नहीं ब्रो बस बंदी ने बोल दिया गर्मी लग रही है'।