ठळक मुद्देVIDEO: स्कूल में घुसा 13 फीट लंबा किंग कोबरा, विशालकाय सांप देख लोगों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो
King Cobra Rescued from School: ओडिशा के गजपति जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में जब हड़कंप मच गया जब यहां क्लासरूम में 13 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया। गनीमत ये रही की घटना रात को हुई और स्कूल खाली था। सुबह जब सफाई कर्मी क्लासरूम में आया तो विशालकाय किंग कोबरा जमीन पर बैठा हुआ था। कोबरा खिड़की के रास्ते अंदर घुस आया था इसके बाद स्कूल प्रशासन ने वन विभाग को सूचना दी और सांप को पकड़ने का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।