डब्बू अंकल तो आपको याद ही होंगे, जो फिल्मस्टार गोविंदा के गानों पर डांस करके धूम मचाया था। लेकिन अब इंटरनेट पर एक डांसिंग डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल (केजीएच) में डर्मेटॉलजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जी. सूर्यनारायण के एक कार्यक्रम का डांस वीडियो वायरल हो गया है। ये एक्टर ए नागेश्वर राव के अंदाज में डांस कर रहे हैं। डॉक्टर जी. सूर्यनारायण ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में डांस किया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डॉक्टर सूर्यनारायण ने दिवंगत ऐक्टर ए नागेश्वर राव (एएनआर) के मशहूर तेलुगू गाने पर डांस कर रहे हैं। ये डांस 1971 में आई फिल्म प्रेमनगर में तेलुगू स्टार का हिट हुआ था। इस डांस वीडियो के बाद डॉक्टर सूर्यनारायण चर्चा में आ गये हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुये डॉक्टर सूर्यनारायण ने कहा है कि वह काफी समय से डांस करते आ रहे हैं।