अक्सर राह चलते हमें कई गरीब बच्चे दिखते हैं। इनमें कुछ ठीक ठाक हालत में होते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिनके पैरों में न तो चप्पल होती है न ही तन ढकने के लिए कपड़े। अमूमन लोग इन्हें देखकर अनदेखा कर देते हैं जबकि कुछ फरिश्ते बनकर इनकी मदद के लिए आगे आते हैं।
कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब 1 मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का कोट पहने एक नौजवान शख्स एक गरीब बच्चे की मदद करता नजर आ रहा है। इस बच्चे ने स्वेटर तो पहना है लेकिन ठिठुरन भरी सर्दी में यह बच्चा नंगे पैर घूमने को मजबूर है।
सड़कों पर घूमते हुए बच्चे पर इस युवा की नजर पड़ी और शायद उसका दिल पसीज गया। इसके बाद उसने इस बच्चे को अपने हाथों से नए जूते पहनाए और खाना भी दिया। इस दौरान बच्चे और उस शख्स के बीच क्या बातचीत हुई देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में...