Viral Video: उत्तराखंड में स्थित तुंगनाथ मंदिर पंच केदारों में से एक है. ये सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है. हालांकि बीते कुछ समय में तुंगनाथ मंदिर के आस पास के क्षेत्र में असामाजिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस तीर्थस्थल का इस्तेमाल पिकनिक स्पॉट के तौर पर करते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने है जहां कुछ लोग इस पवित्र स्थल पर शराब पीते नजर आए. पवित्र मंदिर के निकट शराब पीने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस घटना के सामने आने से आस पास के लोगों और श्रद्धालुओं में भारी गुस्सा है. मंदिर के पास दो लोगों को शराब पीता देख एक शख्स इन लोगों के पूछता है कि आपके यहां लोग मंदिर के पास शराब पीते हैं. वीडियो बना रहा शख्स शराब पीने वालों से पूछता है कि वे कहां से आए हैं. वीडियो में शराब नजर आ रही है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर सचिन गुप्ता ने लिखा कि तुंगनाथ मंदिर को पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है. लोग यहां खुलेआम शराब पी रहे हैं.
मालूम हो कि तुंगनाथ मंदिर दुनिया के सबसे ऊँचे शिव मंदिरों में से एक है और यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पाँच पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊँचा है। यह 3,680 मीटर (12,073 फीट) की ऊँचाई पर और चंद्रशिला की चोटी के ठीक नीचे स्थित है।
तुंगनाथ पहुंचने के लिए 5 किमी का ट्रेक चोपता (9,600 फीट (2,926 मीटर)) से शुरू होता है।जो लगभग 4-5 घंटे में कवर किया जा सकता है। ट्रेक एक खड़ी चढ़ाई है। आम तौर पर, तुंगनाथ ट्रेकिंग के शौकीन लोग जरूर पहुंचते हैं.
हिंदू पौराणिक कथाओं के महाभारत युद्ध के बाद पांडव पश्चाताप करने भगवान शिव को खोज रहे थे. वाराणसी में शिव को न पाकर पांडव गढ़वाल आए। उन्होंने गुप्तकाशी के पास एक बैल को चरते हुए देखा। भीम ने तुरंत पहचान लिया कि वह बैल शिव हैं। भीम ने बैल की पूंछ और पिछले पैरों को पकड़ लिया। लेकिन बैल के रूप में शिव जमीन में गायब हो गए और बाद में टुकड़ों में फिर से प्रकट हुए, तुंगनाथ में भुजाएँ दिखाई दी थीं. एक मान्यता है कि भगवान राम ने तुंगनाथ के करीब चंद्रशिला शिखर पर ध्यान किया था। यह भी कहा जाता है कि रावण ने भी यहां तपस्या की थी।