जमुई: बिहार टैफ्रिक पुलिस के कॉन्सटेबल ने स्कूटी पर सवार दो शख्स को इसलिए नीचे गिरा दिया कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। स्कूटी पर सवार दो लोगों को गिरने के कारण चोट भी लग गई। इस पूरी घटना की वीडियो वायरल हो रही है जिससे बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल, यह वाक्या बिहार के जमुई का है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिस वाले स्कूटी पर सवार दो लोगों को रोक रहे हैं। लेकिन जब स्कूटी सवार लोगों ने स्कूटी नहीं रोकी तो एक कॉन्स्टेबल स्कूटी के पीछे दौड़ता है और दूसरा स्कूटी को नीचे गिरा देता है। साथ में वह खुद भी गिर जाता है। जब कॉन्स्टेबल को ये एहसास होता है कि कोई उसका वीडियो बना रहा है। तो वो सीधे वहां से निकल जाते हैं।
वीडियो बना रहा शख्स कॉन्सटेबल से पूछता भी है कि क्या यह नियम है आपको मारने का? लेकिन पुलिसवाले उसके इस सवाल का जवाब दिए ही बिना वहां से नौ दो ग्यारह होने लगते हैं।