Viral Video: पहली बार कुत्ते को देख बच्चे ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन, लोग ले रहे हैं खूब मजे
By आजाद खान | Updated: December 13, 2021 14:15 IST2021-12-13T14:12:35+5:302021-12-13T14:15:33+5:30
सोशल मीडियो पर वायरल बच्चे के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। लोग बच्चे और कुत्ते के इस मिलाप को काफी मनमोहक बता रहे हैं।

Viral Video: पहली बार कुत्ते को देख बच्चे ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन, लोग ले रहे हैं खूब मजे
विश्व: कुत्ते को पहली बार देख एक छोटे से बच्चे का रिएक्शन कहीं न कहीं आपको भी मोह लेगा। सोशल मीडियो पर पोस्ट किए हुए इस वीडियो में यह बच्चा कुत्ते को पुचकारते और उसके पास आ जाने से डरते हुए देखा गया है। बता दें कि वीडियो को अपलोड करते ही लोगों का ध्यान इस पर गया और देखते ही देखते इसको बहुत सारे व्यूज मिलने लगे। वहीं करीब एक मिनट के इस वीडियो में
बच्चे का यह रिएक्शन देख लोग भी कमेंट्स करने से अपने आप को रोक नहीं पाएं।
बच्चे ने कुछ ऐसे पहली बार मिला कुत्ते से
वायरल वीडियो में यह देखने को मिला कि 14 साल का यह बच्चा पहली बार एक कुत्ते को देख कितना खुश हुआ है। वह कुत्ते को देख ताली बजाने लगा और खुशी के मारे जमीन पर लात मारने लगा। इस बीच जब कुत्ता बच्चे की ओर बढ़ने लगा तो वह डर गया और पीछे हट गया। वहीं वीडियो के अलगे हिस्से में यह देखा गया है कि वह कुत्ते के मुंह को छूना चाहता है, लेकिन डर के कारण वह छू नहीं पाता है। अंत में बच्चा कुत्ते के मुंह को छूने में कामयाब होता है और उसके मुंह के पास जाकर उसे पूचकारता है। कुत्ते से लाड और प्यार करते हुए बच्चे ने उसे जमीन पर बैठते देख वह भी उसकी तरह जमीन पर बैठ गया। इस वीडियो के अंत में यह देखा गया कि कुत्ता बच्चे की ओर बढ़ रहा है, कुत्ते को अपनी ओर बढ़ते देख बच्चा घबड़ा गया और वही से भाग गया।
14 month old kid seeing a dog for the first time 🥰 pic.twitter.com/zTrfnAovlv
— Madeyousmile (@Thund3rB0lt) December 9, 2021
वीडियो को मिले 70,000 व्यूज और कई कमेंट्स
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो को शेयर करने के बाद इसे 70,000 व्यूज मिल चुके हैं और इस पर व्यूज आना अब भी जारी है। वहीं लोगों ने इस पर कमेंट्स करते हुए इसे काफी सुंदर बताया है। अन्य यूजर ने कमेंट्स लिखते हुए कहा कि यह वीडियो काफी मोहक है, यह कमाल का कुत्ता और बच्चा हैं।