मुंबई : सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कई बार हमें ऐसा वीडियो देखने को मिलते हैं , जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है औऱ हंसी भी आती है । कहते हैं दुनिया में हर शख्स के हमशक्ल होते हैं , जो देखने में बिल्कुल उनके जैसे ही होते हैं । आपने भी शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली तक के हमशक्ल देखे होंगे और कई बार लोग इन सेलिब्रिटीज के हमशक्लों को भी पसंद करते हैं । हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है ।
जैसा क्या वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स सुपरस्टार रजनीकांत के गेटअप में लोगों का मनोरंजन कर रहा होता है । इसी बीच स्टंट करने की कोशिश में पीछे रखी कुर्सी को पैर से खींचता है । तभी कुर्सी में छेद हो जाता है और स्टाइल के चक्कर में स्टेज पर धड़ाम से गिर जाता है।
इस मजेदार वीडियो को official_niranjanm87 नाम के के यूज़र ने शेयर किया है । सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि बड़ा चला था रजनीकांत सर को कॉपी करने । वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा रजनीकांत सर एक ही है, हर कोई रजनीकांत नहीं बन सकता । इसके अलावा और अन्य यूजर्स ने भी मजेदार अंदाज में अपने-अपने रिएक्शन दिए ।