उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक पुलिस थाने के अंदर का वीडियो इन दिनों चर्चा में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, एक बंदर एकाएक थाने के अंदर पहुंच गया और यहां काम कर रहे पुलिसकर्मी के कंधे पर जा बैठा। ये दृश्य देख थाने में मौजूद दूसरे लोग भी हैरान रह गये।
दिलचस्प बात ये रही कि बंदर और पुलिसकर्मी दोनों एक-दूसरे को परेशान किये बिना अपना काम भी करते रहें। वीडियो वायरल होने के बाद हालांकि, इसमें नजर आ रहे पीलीभीत कोतवाली के एसएसओ श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि वे जानबूझ कर अपनी जगह से नहीं हिले नहीं तो बंदर उन्हें काट सकता था।
एएनआई के अनुसार श्रीकांत द्विवेदी ने बताया, 'बंदर अचानक दोपहर में पुलिस स्टेशन में आ गया। इसने सबसे पहले एक महिला कॉन्सटेबल का पैर पकड़ा और जब वह चिल्लाकर भागने लगी तो मारने की भी कोशिश की। इसके बाद वह अचानक मेरे डेस्क पर आ गया। मैं काम कर रहा था। अगर मैं हिलता, तो वह मुझ पर हमला कर देता।'