मुंबई : लोग सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए आज के समय में कुछ भी करने को तैयार है । ये उनकी जान के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है । ऐसे में कई लोगों के लिए ये जोखिम भरा हो जाता है । अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है ।
वीडियो में एक महिला छत से स्विमिंग पूल में छलांग लगाती नजर आ रही है, लेकिन सब कुछ वैसा नहीं होता, जैसा महिला ने सोचा था । वह सीधा पूल में गिरने के बजाय बीच में मौजूद शेल्टर से बुरी तरह से टकराती है और फिर धड़ाम से पानी में जा गिरती है ।
इस शॉकिंग वीडियो को ट्विटर पर The Darwin Awards नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है । इस हैरान कर देने वाले वीडियो को खबर लिखे जाने तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं ।वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्विमिंग पूल में कूदने के लिए महिला-पूरुष की एक जोड़ी छत पर तैयार है । दोनों वहां से एक साथ कूदते हैं. लेकिन महिला पहले शेल्टर से टकराती है । फिर गुलाटी खाते हुए पानी में गिरती है । हालांकि, गिरने के पल भर बाद महिला पानी से ही अपना अंगूठा दिखाती और जाहिर करती है कि सबकुछ ओके है । इस वीडियो को देखकर महिला की बात पर यकिन करना थोड़ा मुश्किल लगता है ।
कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसकी गर्दन टूट गई होगी । कई लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं ।