मुंबई : सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कभी-कभी तो ये वीडियो आपको हैरानी में डाल देते हैं कि आखिर ये कैसा हो गया । अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है , जिसमें एक चोर इतने शातिर तरीके से चोरी करता है कि लोग देखते रह जाते हैं ।
वीडियो एक गली का है । जहां एक चोर चोरी करने के लिए गली में इधर -उधर भटक रहा होता है । वह कुछ इस तरह से रिएक्ट करता है जिससे किसी को शक ना हो कि वो वहां चोरी करने आया है । चोर की ये सारी हरकते वहां मौजूद कैमरे में कैद हो जाती है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चोर चोरी के लिए बहुत तगड़ा दिमाग लगा रहा है । दरअसल वो एक साइकिल चोरी करने के फिराक है, लेकिन चोरी करने से पहले वो इतना कुछ करता है कि आप बस देखते रह जाएंगे । इस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए बैकग्राउंड में money heist वेब सीरीज का o bella ciao म्यूजिक बज रहा है ।
सोशल मीडिया पर मोबाइल चोर महिला का ये वीडियो खूब वायरल हो गया है और लोग कमेंट के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ भाईसाहब! क्या हाथों की सफाई दिखाई है ।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ऐसे लोगों से बचना चाहिए.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘giedde’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है , जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा. यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं ।