मुंबई : अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो पता नहीं आपको कब क्या देखने को मिल जाए । ऐसे तो जानवरों के वीडियोज और फोटोज सभी को खूब पसंद आते हैं । फोटोग्राफरर्स अपना काफी समय जंगल में बीताते है , तब जाकर कहीं उन्हें जानवरों की दुर्लभ तस्वीर मिलती है । हम सबने बंदर को डांस करते देखा है तरह-तरह के करतब दिखाते हुए देखा है लेकिन क्या आपने किसी बंदर को मस्त शराब पीते देखा है । अगर नहीं तो ये वीडियो देखकर आपको समझ जाएंगे ।
इंसान को तो शराब पीते आपने कई बार देखा होगा पर जानवरों के अंदर भी शराब पीने की लत देखना बड़ी हैरानी की बात है । मध्यप्रदेश के मंडला से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है । एक बंदर न सिर्फ अपने मुंह से शराब की बोतल का ढक्कन खोल रहा है बल्कि शराब को मुंह में लगा कर पी भी रहा है । यह वीडियो एक दुकान के अंदर का जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर शराब की दुकान में बैठा है । पहले तो वह शराब की बोतल खोलने की कोशिश करें और उसके बाद मुंह लगाकर उसे पी लेता है । बंदर को ऐसा करते देखते ही लोग दुकान के पास जुट गए और उसका वीडियो बनाने लगे । इस वीडियो को सुधांशु माहेश्वरी नाम के शख्स ने शेयर किया है । शराब पीते बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं ।