मुंबई : सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिलता है । कभी इन वीडियोज को देखकर आपको हंसी आएगी तो कभी हैरानी भी होगी । हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है , जिसे लोग देखकर कह रहे हैं कि बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना ।
सभी जानते हैं कि हमारे यहां शादियों में खूब धूमधाम से बारात निकलती है और दिल खोल कर नाचते गाते हैं । बैंड बाजे की धुन पर नॉन डांसर भी बिल्कुल प्रोफेशनल डांसर की तरह नाचने लगते हैं । उसी से जुड़े एक शख्स का मस्त डांस वीडियो वायरल हो रहा है । लोग का डांस देखकर लोग कह रहे हैं कि क्या कमाल का डांस है और शख्स के अंदर से डांस बाहर आ रहा था ।
वीडियो में देख सकते हैं कि बारात जा रही है और सब लोग डांस कर रहे है लेकिन इन सबसे अलग एक शख्स नशे में डांस के साथ गजब एक्सप्रेशन देता हुआ नाच रहा है । उसके डांस के साथ उसका एक्सप्रेसन और एक्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि शख्स का डांस एक्सप्रेशन कमाल का है । वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बंदे को डीआईडी ऑडिशन एक बार तो जरूर देना चाहिए । इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक्टर सुमित व्यास के अकाउंट से शेयर किया गया है । इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं ।