मुंबई : सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ा वीडियो खूब वायरल होता है । बच्चों के वीडियोज को इंटरनेट पर खूब पसंद भी किया जाता है । बच्चों की मासूमियत लोगों को मन मोह लेती है और लॉकडाउन में बच्चों को पूरी आजादी भी मिल गई है कि वे अपने इस हूनर को भी निखारे । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको खूब हंसी आएगी । इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे । ये हैं लॉकडाउन में बड़े होने वाले बच्चे, जिनका तकनीकी के साथ एक अलग लेवल का जुड़ाव हो गया ।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था और पिछले कई महीनों से स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है । ऐसे में क्लास से लेकर एग्जाम तक सब कुछ ऑनलाइन कराए जा रहे है । इस वजह से बच्चों पर बोझ भी काफी बढ़ गया है । पूरा दिन लैपटॉप और मोबाइल पर क्लास करने के बाद होमवर्क भी करना पड़ता है । बच्चों के लिए इतना लंबे समय तक ऑनलाइन पढ़ना मुश्किल है । ऐसे में एक बच्ची ने टीचर होमवर्क ना दे सके । इसके लिए कमाल की तरकीब निकाली । सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
शनाया कंबोज नाम की इस बच्ची से जब किसी ने पूछा कि शनाया आपको स्कूल से कितना होमवर्क मिलता है तो उसने मासूमियत से जवाब दिया कि उसे स्कूल से होमवर्क मिलता ही नहीं क्योंकि उसने टीचर को ब्लॉक कर दिया है । लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग इसे केवल ही शेयर नहीं कर रहे हैं बल्कि कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं ।