मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है । कभी-कभी ये वीडियो खूब मजेदार होते है तो कभी-कभी आपको खूब हंसाते हैं । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है , जिसमें एक बच्चा फिल्मी गाना गाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है । इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर बच्चे की तारीफ कर रहे हैं । नीली शर्ट पहने स्कूल में खड़ा यह बच्चा अपने गाने से लोगों का दिल जीत रहा है ।
बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
स्कूल यूनिफार्म में खड़ा यह बच्चा अपनी आवाज से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है और रातों-रात स्टार बन गया है । इस वीडियो में देखा जा सकता है बच्चा 'बसपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाते हुए नजर आ रहा है । यह गाना बच्चा काफी सीरियस फेस बनाकर गाते हुए दिखाई दे रहा है और लोगों का ध्यान खींचने के लिए गाने के बोल खुद से बनाना शुरू कर देता है । इस वीडियो को कई लोगों ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं ।
बच्चे के इस गाने को सुन पीछे बैठी टीचर्स भी हंसने लगते हैं और उसके साथ गाने के बाल दोहराते हुए सुनाई दे रहे हैं । इस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो पर लोग मजेदार रिएक्श और कमेंट भी दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया 'आप मुंबई आ रहे हो' । वही एक अन्य यूजर ने लिखा 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे।' इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और कई व्यूज भी मिल चुके हैं ।