मुंबई : कहते है जब आपकी किस्मत अच्छी हो तो बिगड़े काम भी बन जाते हैं और जब किस्मत खराब हो तो बने हुए काम भी बिगड़ जाते हैं । हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार गड्ढे में गिरी है और उसे बाहर निकालने के लिए कार का मालिक जेसीबी बुलवाता है । जैसे ही जेसीबी आता है । कार मालिक अपनी कार को निकालने के लिए उसे जेसीबी से बांध देता है । इसके बाद जैसे ही जेसीबी ने कार को बाहर खींचने के लिए जोर लगाया कार थोड़ी बाहर निकली और पलट गई । इससे जेसीबी का बेलेंस बिगड़ गया और वो भी गड्डे में जा गिरी और कार पूरी तरह से बर्बाद हो गई ।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग काफी हंस रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, ‘ये सब किस्मत का किस्मत खेल है ।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अब इस जेसीबी को उठाने के लिए कोई दूसरी क्रेन बुलाओ । एक अन्य यूजर ने लिखा कि आसमान से गिरे और खजूर पर अटके । इसके अलावा और भी कई यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं ।
इस मजेदार वीडियो ट्विटर पर @HldMyBeer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि अब क्या किया जाए । इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं ।