मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है । सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियोज वायरल होते हैं और लोगों को यह वीडियोज देखकर खूब मजा भी आता है । हाल ही में एक ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखना के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । साथ ही आपको हैरानी भी होगी ।
भारतीय शादियों के अलग-अलग तरह की कई रस्म होती हैं. ये रस्मे ही शादी के मजे को दोगुना कर देते हैं. इन रस्मों में खूब हंसी-मजाक किया जाता है, लेकिन जब कई बार जब मस्ती मजाक ज्यादा हो जाती है तो बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच जाती है । इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हे के साथ हो रहे हंसी-मजाक को देखकर आपको दूल्हे पर दया आ जाएगी ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर स्टेज पर दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा है, लेकिन तभी वहां कुछ लड़कियां आती हैं और अचानक दूल्हे की पिटाई करना शुरू कर देती है । इस धक्का-मुक्की के दौरान लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि लड़कियां दूल्हे का सहरा ही उतार देती हैं । इस बीच दूल्हे के दोस्त दूल्हे को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता है ।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को काफी पंसद आ रहा है । लोग इसे लाइक और शेयर भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि ऐसी कौन सी रस्म है भाई! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ये सारी लड़कियां इस बंदे की गर्लफ्रेंड होंगी । इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नाम के यूजर ने शेयर किया है ।