मुंबई : अपने देश से हर कोई प्यार करता है औऱ देश की सेना और रक्षा करने वाले जवानों पर हमें गर्व होता है । भारत का बच्चा-बच्चा अपने देश के वीरों पर गर्व करता है । एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जो लोगों को भावुक कर रहा है ।
वीडियो में बच्चा आर्मी जवान की गाड़ी के पास जाता है और उसपर सवार सैन्यकर्मी को सलाम करता है । उसके भाव ऐसे हैं जिसे देखकर सैना का वो जवान भी बच्चे को सैल्यूट का जवाब उसे सैल्यूट कर देता है । यह वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है ।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपने पिता के साथ एयरपोर्ट के बाहर टहल रहा है । इसी दौरान उसकी नजर वहां तैनात सीआईएसएफ की टीम पर जाती है, जिसे देखने के बाद वह उस पर सवार सैन्यकर्मी को सलाम करता है । इस वीडियो को ट्विटर पर 24 अक्टूबर को अभिषेक कुमार झा नाम के यूजर ने शेयर किया था । इसके बाद इसमें बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।
लोगों द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है । कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है । एक यूजर ने लिखा, ‘दिल जीत लिया छोटे ने ।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये मेरे देश भारत में ही संभव है, जय हिन्द.’ एक और ने लिखा, भावुक करने वाला पल, हमारे वीर जवानों को सलाम.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, यह दृश्य देखने के बाद सही में मेरी आंखों में आंसू आ गए ।’