Viral Video: पटना एयरपोर्ट पर सांप और नेवलों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, कोबरा को घेर कर किया हमला, सामने आया वीडियो
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 12, 2024 16:46 IST2024-08-12T16:45:15+5:302024-08-12T16:46:09+5:30
Snake vs Mongoose- हाल ही में बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सांप और नेवलों के बीच हुई भयंकर लड़ाई
Viral Video: सांप और नेवले की लड़ाई को दुनिया की सबसे भयंकर लड़ाईयों में से एक माना जाता है। इनकी दुश्मनी की भी मिसाल दी जाती है। कहा जाता है कि अगर सांप और नेवला एक दूसरे के सामने आ गए तो फिर कोई एक ही बचेगा। सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए भी लोग बहुज उत्सुक रहते हैं। ये सारी बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि हाल ही में बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर एक कोबरा सांप को देखते ही तीन नेवले उस पर झपट गए। साझा किए गए इस वीडियो की प्रामाणिकता की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये घटना पटना एयरपोर्ट ते रनवे पर ही हुई।
🛫 Wild Encounter at Patna Airport! 🐍
— Patna Press (@patna_press) August 12, 2024
A mongoose and king cobra locked in an intense battle, showcasing nature’s raw power right at the airport. Witnessed by stunned onlookers! 🦎⚔️ #PatnaAirport#WildlifeEncounter#MongooseVsCobra#NatureInActionpic.twitter.com/lwnVbgJ0d4
वीडियो में तीन नेवले रनवे पर खाली जगह पर एक सांप के करीब जाते और उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि केवल एक नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो रही है। लेकिन बाद में दो और नेवले वहां पहुंच जाते हैं और सांप पर वार करने लगते हैं। लड़ाई के बाद क्या होता है, यह वीडियो में नहीं दिखाया गया है।
Snake vs Mongoose
बता दें कि साँप और नेवले के बीच टकराव सिर्फ़ एक आकस्मिक मुठभेड़ नहीं है। नेवले और साँप सदियों से प्राकृतिक दुश्मन रहे हैं। साँप नेवले और उनके बच्चों का शिकार करते हैं, जबकि नेवले साँपों का शिकार करने और उन्हें खाने के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों प्रजातियों के जीव आदिकाल से ही लड़ते आ रहे हैं। इनके जंगल में भयंकर लड़ाई की वीडियो तो आती रहती हैं लेकिन शायद पहली बार एयरपोर्ट जैसे सार्जनिक जगह पर सांप और नेवले को लड़ते देखा गया है।