मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जहां शकूरबस्ती-मथुरा मेमू (04446) मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से टकरा गई। गनीमत ये रही कि इतने बड़े हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
मंगलवार देर रात हुए इस हादसे की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है क्योंकि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त सभी यात्री और यहां तक कि लोको-पायलट, टीटीई और ट्रेन गार्ड सहित चालक दल यात्री ट्रेन से टर्मिनेटिंग स्टेशन पर उतर गए। उत्तर रेलवे की मेमू रेक रात 10:48 बजे स्टेशन पर पहुंची थी।
आगरा डिवीजन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, जिसके अंतर्गत मथुरा जंक्शन आता है। आधिकारिक सूत्र ने कहा, "एमईएमयू प्लेटफॉर्म 2 ए पर पहुंची और पांच मिनट के बाद ओवरहेड बिजली (ओएचई) पोल को तोड़ते हुए पलट गई, जिससे ओएचई आपूर्ति बाधित हो गई और प्लेटफॉर्म को नुकसान भी हुआ।"
उन्होंने बताया कि ट्रेन में कोई लोको पायलट नहीं था और न ही यात्री थे। कोई घायल नहीं हुआ। वे सभी पहले ही उतर चुके थे। गौरतलब है कि ट्रेन पांच मिनट से अधिक समय तक खड़ी रही।
जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजरी तो अंदर कुछ रखरखाव कर्मचारी रहे होंगे। हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं कि जब ट्रेन में कोई था नहीं तो ये हादसा कैसे और क्यों हुआ।
वहीं, मेमू ने बुधवार सुबह तड़के राष्ट्रीय राजधानी के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम बनाया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन से उत्तर रेलवे की ईएमयू ट्रेन रोजाना चलती है। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में रोजाना लोग सफर करते हैं। मंगलवार को ट्रेन निर्धारित समय शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शकूरबस्ती से चली और ट्रेन रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंची।
ट्रेन से सभी यात्रियों को उतारा गया। उतरने के बाद ट्रेन को शंटिंग करके वापस शकूरबस्ती जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ गई और वह प्लेटफॉर्म से जा टकराई।