कोरोना के वैक्सीन के प्रति लोग अभी भी जागरुक नहीं है यही कारण है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने भी दसतक दे दी है। ऐसे में सभी देशों के सरकार इस बात पर ज्यादा ध्यान दे रही है कि किस तरीके से लोगों में वैक्सीन लगवाने की जागरुकता को ज्यादा से ज्यादा फैलाया जाए। इसी तरीके का एक पहल जर्मनी में भी देखा गया है जहां भेड़ और बकरियों को इकट्ठा करके कोरोना और कोरोना के वैक्सीन से जुड़े मैसेज आम लोगों को देने की कोशिश की गई है। इसके कई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
इस शूट के ट्रेनिंग में लगे कई दिन
Hanspeter Etzold की फोटोग्राफी द्वारा इस कोरोना के मैसेज को आम लोगों तक पहुंचाया गया है। इस वायरल फोटोज में यह देखा गया है कि कैसे भेड़ और बकरियों को इकट्ठा करके लोगों को जागरुक किया गया है। इस तस्वीर को खिंचने के लिए इसके आयोजकों के साथ जानवरों के मालिकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। आयोजकों के मुताबिक, इस शूट के लिए भेड़-बकरियों के मालिक वेबके सचमिड्ट और कोचन ने अपने जानवरों को कई दिनों तक ट्रेनिंग भी दिया था। इस शूट में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक कराने के लिए भेड़-बकरियों की समूह को इक्ठ्ठा कर एक सिरिंज का आकार बनाया गया जिसकी तस्वीरें ड्रोन के माध्यम से खिंची गई है।
क्या खास है कोरोना के इस मैसेज में
न्यूज एजेंसी DPA के मुताबिक, इन फोटोज को जर्मनी के हैम्बर्ग में 3 जनवरी को क्लिक किया गया। इस फोटो में 330 फुट के सिरिंज के आकार को बनाकर दिखाया गया है। सबसे पहले इन भेड़-बकरियों को इस शूट के लिए ट्रेनिंग दी गई फिर सिरिंज के आकार में जानवरों के लिए जमीन पर ब्रेड के टुकडे रखे गए। इसके बाद रखे गए ब्रेड के पैटर्न में जानवरों को खड़ा कर यह फोटोज लिए गए हैं। इस शूट में 700 भेड़-बकरियों का इस्तेमाल किया गया है। आयोजकों के मुताबिक, लोगों को भेड़ काफी पसंद है इसलिए वे इसके माध्यम से यह जागरुकता को फैला रहे हैं।