Video: महाराष्ट्र में लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन तो शर्मसार करने के लिए पुलिस ने उतारी आरती

By अनुराग आनंद | Updated: April 22, 2020 17:18 IST2020-04-22T17:17:37+5:302020-04-22T17:18:51+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने लोगों को शर्मसार करने के लिये उनकी आरती उतारी और उनसे घरों में रहने का निवेदन किया।

Video: Police perform aarti to shame people for violating lockdown in Maharashtra | Video: महाराष्ट्र में लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन तो शर्मसार करने के लिए पुलिस ने उतारी आरती

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को किया शर्मसार

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 तक पहुंच गई है।राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 251 तक पहुंच गई है।

मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। भारत में अब तक कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है। यही वजह है कि महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन को सख्ती से सफल बनाने का प्रयास कर रही है। इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार की सुबह कुछ लोग यहां लॉकडाउन तोड़कर मॉर्निग वॉक पर निकल गए।

इसके बाद पुलिस ने लोगों को शर्मसार करने के लिये उनकी आरती उतारी और उनसे घरों में रहने का निवेदन किया। महाराष्ट्र के ही पुणे में सिंहगढ़ रोड पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों को आड़े हाथ लेते हुये उन्‍हें सड़क पर ही उठक बैठक करवायी।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 251 तक पहुंच गई है। यह बताना जरूरी है कि यह सरकारी आंकड़ा कुछ घंटे पहले का है। 

मंगलवार को मुंबई में 12, पुणे में तीन, ठाणे में दो, सांगली और पिंपरी चिंचवाड़ में एक-एक मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 722 तक पहुंच गई।

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार तक संक्रमण 640 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 15474 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3869 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार शाम से अब तक कुल 37 लोगों की मौत हुई है। 

अब तक सबसे अधिक 251 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 76, गुजरात में 90, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 20 और तमिलनाडु में 18 है। पंजाब में और कर्नाटक 17 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 15 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है। झारखंड में तीन और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

Web Title: Video: Police perform aarti to shame people for violating lockdown in Maharashtra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे