एक कहावत है कि शेर कितना भी बुढ़ा हो जाए लेकिन वो कभी भी घास नहीं खाता। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गुजरात के एक हरे जंगल में एक बूढ़ा शेर घास खाते हुए दिख रहा है। यह वीडियो इस कहावत को झुठा साबित कर रहा है। वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।
वीडियो देखकर एक तरफ जहां लोग हैरान है वहीं, दूसरी ओर लोगों के अजीबों गरीब कमेंट भी आ रहे हैं। लोगों ने जानना चाहा है आखिर शेर घास कैसे खा सकता है। बता दें कि वीडियो में शेर खास खाते-खाते उल्टी कर देता है। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मनना है कि बुढ़ापे की वजह से शेर की पाचन क्षमता प्रभावित होती है। जानवर उल्टी करने के लिए घास खाते हैं। ताकि उन्हें आराम मिल सके।
इसके साथ-साथ कई यूजर्स ने कई तरह से कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि मोदी राज है कुछ भी मुमकिन है मास नहीं तो घास ही सही।