नासिक: महाराष्ट्र में नासिक के इगतपुरी में मंगलवार शाम को मादा तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया। यहां जन्म के बाद वह अपने बच्चों के साथ खेलती हुई नजर आई।
इस घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वन विभाग की ओर से कहा गया है कि मादा तेंदुआ और चारों शावक स्वस्थ्य हैं।
इस मामले पर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बारिश का मौसम था और मादा तेंदुआ को कोई सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी। खेत में गिरे हुए घर के बगल में वो रह रही थी, उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। मादा तेंदुआ एक-एक कर अपने बच्चों को ले गई और अब वो सुरक्षित स्थान पर हैं। अभी भी वन विभाग की उस पर नजर है।
इस वीडियो को 19 अगस्त की सुबह शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.2 लाख व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 14 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट हो चुके हैं।