नई दिल्ली: केबीसी के 12 वें सीजन में आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा करोड़पति बन गई है। इससे पहले भी इस सीजन में एक व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये जीतने में सफलता प्राप्त किया है। इस तरह इस सीजन में कुल दो लोग करोड़पति बनने में सफल हुए हैं।
सोनी चैनल द्वारा साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि KBC 12 के दौरान करोड़पति बनने से ठीक पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब पर अमिताभ बच्चन को आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने कहा कि चाहे जो धनराशी जीतकर मैं घर जाउं पर ऐसा खेलूं कि सोने से पहले लगे कि हां मैने अच्छा खेला है।
इस सीजन के दौरान सवालों का जवाब देते हुए मोहिता शर्मा करीब 7 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब हो गई है। दिल्ली की नाजिया नसीम के एक करोड़ रुपये जीतने के बाद केबीसी 12 को अब दूसरा करोड़पति मिल गया है।
उनके जीत के तुरंत बाद सोनी एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर घोषणा की मोहिता शर्मा KBC 12 की दूसरी करोड़पति बन गई हैं। यह एपिसोड 17 नवंबर को प्रसारित होगा।