कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग जारी है। 80 देशों में फैल चुके और हजारों मौतों का जिम्मेदार इस घातक वायरस के खिलाफ डॉक्टरों की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। वुहान चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी है। चीन के डॉक्टर एक-एक मरीज को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पीपुल्स डेली चाइना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें COVID-19 के एक मरीज को शिफ्ट करने में 9 लोगों की टीम लगी हुई है।
भारत में कोरोना के 28 मामले आए
बुधवार (4 मार्च) तक कोरोना वायरस के 28 मामले भारत के विभिन्न शहरों से सामने आए हैं। इनमें 3 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। वहीं विदेशों में भी 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 16 लोग जापान के डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर मौजूद हैं। जबकि संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय इस वायरस से पीड़ित है।
दिल्ली के 25 अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 25 अस्पतालों में 230 बिस्तरों वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। दिल्ली सरकार ने 4 मार्च को अखबारों को विज्ञापन देकर कोरोना वायरस से लक्षण और बचाव के विज्ञापन दिए हैं। दिल्ली सरकार ने हर जिले के कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं।
नोएडा के दो अस्पताल में बने विशेष वार्ड
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने बताया है कि अगर किसी भी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो इलाज के सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। ग्रेटर नोएडा (10 बेड वाला) और नोएडा सेक्टर 30 के एक अस्पताल में नौ बेड वाला पृथक वॉर्ड बनाया गया है।