VIDEO: जमानत पर छूटे बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का माला पहनाकर हुआ जोरदार स्वागत, जय श्री राम के भी लगे नारे

By स्वाति सिंह | Published: August 26, 2019 09:49 AM2019-08-26T09:49:50+5:302019-08-26T09:49:50+5:30

बुलंदशहर हिंसा: पिछले साल दिसंबर में बुलंदशहर में स्याना इलाके के चिंगरावठी क्षेत्र में कथित गोकशी को लेकर उग्र भीड़ की हिंसा हुई थी। मामले में यूपी पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से 6 आरोपी शनिवार को ही जेल से बेल पर छूट कर बाहर आए हैं।

Video: Bulandshahr violence accused get welcomed with garlands after released on bail, suppoters chant jai shri ram | VIDEO: जमानत पर छूटे बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का माला पहनाकर हुआ जोरदार स्वागत, जय श्री राम के भी लगे नारे

बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हुई थी

Highlightsबुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का जेल के बाहर माला पहनाकर हुआ स्वागतशनिवार को बेल पर रिहा हुए हैं 6 आरोपी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जब बेल पर जेल से बाहर आए तो जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्हें जेल के बाहर फूलों की माला भी पहनाई गई।  

पिछले साल तीन दिसंबर को बुलंदशहर में स्याना इलाके के चिंगरावठी क्षेत्र में कथित गोकशी को लेकर उग्र भीड़ की हिंसा हुई थी। इस दौरान गोली लगने के कारण पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह (44) मारे गए थे। इस हिंसा में एक आम नागरिक सुमीत कुमार (20) की भी मौत हो गई थी। 

जिसके बाद स्याना पुलिस थाने में 27 नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में यूपी पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से 6 आरोपी आरोपी जीतू फौजी, शिखर अग्रवाल, हेमू, उपेंद्र सिंह राघव, सौरव और रोहित राघव शनिवार को कोर्ट से बेल लेकर जेल से बाहर आए। 

जैसे ही ये लोग जेल से बाहर निकले तभी भारत माता की जय, वन्दे मातरम और जय श्री राम के नारे लगने लगे। इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपियों को फूलों की माला पहनाई गई है।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही बुलंदशहर हिंसा में मारे गये एक इंस्पेक्टर का सरकारी मोबाइल फोन मुख्य आरोपी के घर से बरामद किया गया। हालांकि आरोपी प्रशांत की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस मोबाइल अपने साथ लाई थी और प्रशांत के कमरे से झूठी बरामदगी दिखा दी। 

Web Title: Video: Bulandshahr violence accused get welcomed with garlands after released on bail, suppoters chant jai shri ram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे