ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हाथी की पीठ पर बैठकर योग करते दौरान बाबा रामदेव गिर पड़े।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी की पीठ पर बैठकर योग करते दौरान बाबा रामदेव गिर पड़े। इसके बाद से ट्विटर पर #BabaRamdev ट्रेंड होने लगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव किसी चीज से नीचे गिरे हों। इससे पहले उनका साइकिल लेकर गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि बाबा योग कर रहे हैं और कुछ ही देर बाद हाथी चल पड़ता है। इससे बाबा का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़े। इस हादसे में बाबा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वो गिरते ही उठकर खड़े हो गए और फिर साथियों के साथ हंसने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।