Viral Videos: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक हिरण को एक सांप को खाते हुए देखा गया है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स हिरण के इस नेचर को देख चौंक जा रहे है तो कुछ इस बात को यकीन ही नहीं कर रहे है कि हिरण जैसा जानवर भी मांस को खाता है।
जब से इस वीडियो को अपलोड किया गया है इसे जमकर व्यूज और लाइक्स मिल रहे है। ऐसे में क्या है इस वीडियो की सच्चाई और क्या सच में कोई हिरण सांप या मांस को खा सकता है, आइए इस बारे में जानते हैं।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि जंगल में एक सड़क के किनारे एक हिरण खड़ा है और उसके मुंह में एक सांप है। वीडियो में हिरण को सांप को चबाते हुए देखा जा सकता है। इस छोटे से क्लिप में एक शाकाहारी जानवर को मीट खाते हुए देखा गया है।
घटना वीडियो बनाने वाले को भी हैरान कर दिया था और उसे वीडियो करते समय यह कहते हुए सुना गया है कि "क्या वह सांप खा रहा है?" देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे दूसरों को भी शेयर कर रहे है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। वे पहले भी इस तरह के वीडियो शेयर करते हुए नजर आ चुके है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘प्रकृति को ठीक से समझने में कैमरे हमारी मदद कर रहे हैं। हां, शाकाहारी पशु कई बार सांप को खा जाते हैं! बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और ढेर सारे कमेंट्स मिल चुके हैं। चूंकि वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, इस पोस्ट को 245.6K से अधिक बार देखा गया, 2155 बार लाइक और 543 रीट्वीट किया गया है।
वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कंफ्यूज और भटका हुआ हिरण लगता है. इकोलॉजी नहीं पढ़ी स्कूल में!!’ इसी तरीके से एक और यूजर ने लिखा है कि घोर कलयुग है शाकाहारी, मांसाहारी बन गया। ऐसे में वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि ‘कंफ्यूज और भटका हुआ हिरण लगता है. इकोलॉजी नहीं पढ़ी स्कूल में!!’