उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। महिला की बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीओआई की खबर के मुताबिक, पीड़िता ग्राम प्रधान है। शख्स ने इसलिए अपनी ग्राम प्रधान पत्नी को पीटा क्योंकि वह बिना उसे बताए घर से बाहर गई थी।
वीडियो में शख्स जिस वक्त महिला को पीटते हुए देखा जा रहा है, उस दौरान मौके पर कुछ स्थानीय लोग भी चारों ओर दिख रहे हैं। महिला को बेरहमी से पिटता देख भी लोग चुप खड़े हैं।
महिला की गोद में बच्चा होता है, जिसे एक दूसरी महिला ले जाती है और शख्स पीड़िता को लात मारता दिखाई देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य तक इस मामले की शिकायत पहुंची है, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।
रेखा आर्य ने कहा, ''मैं अपने विभाग और स्थानीय पुलिस को पीड़िता को हरसंभव मदद देने का निर्देश दूंगी।”
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मामला अल्मोड़ा जिले के झीली नाटाडोल गांव का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक,जीवन राम आर्य नाम का शख्स अपनी पत्नी पुष्पा आर्या को सरेआम गालियां देते हुए पीट रहा था। यह भी आरोप है कि शख्स ने अपनी पत्नी को पीटते हुए गोली मारने धमकी दे रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद लमगड़ा थाने की पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शख्स खिलाफ धारा 323, 504 औक 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।