नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार व जो बाइडन की जीत के बाद से ही ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप को ट्रोल करते हुए कई मीम्स और चुटकुलों वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं।
जो बाइडन की जीत से अमेरिका में बड़े स्तर पर खुशी का माहौल है। खासकर डेमोक्रेट्स के बीच। जो बाइडन की जीत के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जो बाइडन स्टेज पर खड़े हैं और बैकग्राउंड में पॉप म्यूजिक बजता है।
इस वीडियो को एडिट करके इसमें म्यूजिक के साथ पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अन्य डेमोक्रेट्स भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस वीडियो में म्यूजिक और डांस का बेहद सटीक कॉम्बिनेशन किया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ इस वायरल वीडियो को देख ही नहीं रहे हैं बल्कि शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस भी डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो को अब तक 18.03 लाख से अधिक बार लाइक किया गया है।